केन्द्रीय विद्यालय कानपुर कैंट
एक आग्रह
दिनांक : 07-04-2020
प्रिय विद्यार्थियो,
कोरोना महामारी की समस्या के दौरान हम सभी अपने अपने घरों मे रह कर ही पढाई लिखाई कर रहे हैं । आशा है परिवार के साथ आपका अच्छा समय व्यतीत हो रहा होगा। खाली समय मे आप अपने पसंदीदा शौक (Hobbies) भी पूरे कर रहे होंगे।हमारे शिक्षक लगातार डिजिटल माध्यम से आपसे जुड़े है और आपके मार्गदर्शन हेतु तत्पर हैं । इस दौरान कई बार आपके मन में कई प्रश्न आते होंगे | यह भी हो सकता है कभी कभी आप कुछ परेशान से भी हो जाते हों । ऐसी किसी भी चिंता, परेशानी या मन मे उठते प्रश्न के समाधान के लिए आपके साथ एक ईमेल शेयर की जा रही है जिस पर आप अपनी समस्या या प्रश्न भेज सकते हैं ।आपकी मेल के आधार पर आपको उचित जानकारी एवं समाधान देने का प्रयास किया जायेगा।
कृपया ईमेल नोट करें :
मेल करते समय अपना नाम, कक्षा व वर्ग तथा सम्पर्क सूत्र ( मोबाइल नंबर) अवश्य दें ।
“ ये वक़्त ना ठहरा है, ये वक़्त न ठहरेगा, दिन यूँ ही गुजर जाएगा घबराना कैसा ||
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा | ”
*_घर पर रहें ,सुरक्षित रहें_*
प्राचार्य
No comments:
Post a Comment